सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। राठ रोड़ स्थित गल्ला मंड़ी सभागार में भाकियू ने पंचायत लगाई जिसकी अध्यक्षता शिरोमणि सिंह रूरा अडडू ने की। पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू जिलाध्यक्ष डा. द्विजेन्द्र सिंह निरंजन मौजूद रहे। पंचायत में जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। जिनमें ग्राम कुठौंदा में रामपुरा मार्ग पर नहर विभाग पुल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है जिसके कारण कई ग्रामों के किसानों को अपने खेतों पर आने जाने का रास्ता बंद हो गया है जिसका निर्माण करवाया जाये इसके साथ ही जर्जर मार्ग को दुरुस्त करवाया जाये जिससे आने जाने वाले किसानों को परेशानी न हो सके। इसके साथ ही विद्युत समस्या में सुधार, विद्युत लटकती लाइनों को ठीक करवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई गयी है। सिंचाई के लिए नहरों का संचालन की मांग भी उठाई गयी। इसके साथ पांच प्रस्ताव पारित किये गये है जिनमें विभिन्न समस्याओं को शामिल किया गया है।पंचायत के दौरान प्रमुख रूप से डा. केदारनाथ, बृजेश राजपूत, दिनेश प्रताप गौर, चतुर सिंह पटेल, देवेन्द्र बिजदुआ, मंगल सिंह, हरीशंकर, कालीचरण दाऊ, रामप्रकाश, देवीदीन, गिरजाशंकर, अनिल दुवे के अलावा अन्य भाकियू नेता मौजूद रहे।