0 असंतुलित होकर गाड़ी सड़क किनारे खंती में पलटी
कुठौंद (जालौन)। सोमवार को थाना कुठौंद क्षेत्र के अंतर्गत औरैया-जालौन स्टेट हाईवे स्थित ग्राम धराना मोड़ पर एचआर 21 पी 8575 बोलेरो कैंपर गोल्ड गाड़ी जो कि सुबह साढ़े दस बजे के लगभग उरई से हरियाणा के लिए जा रही थी। तभी अचानक गाड़ी धराना ग्राम के मोड़ पर पलट गई। जिसमें यात्रा कर रहे लोग अंजलि मलिक उम्र लगभग 31 वर्ष पुत्री जितेंद्र मलिक निवासी सोनीपत हरियाणा तथा अंजलि की माताजी रजनी मलिक उम्र लगभग 52 वर्ष पत्नी जितेंद्र मलिक निवासी सोनीपत हरियाणा जो घायल अवस्था में हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद उपचार के लिए लाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने घायलों को देख कर ही कुछ उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घायल अवस्था में पुत्री तथा मां खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। गाड़ी बोलेरो कैंपर गोल्ड की हालत जीर्णशीर्ण हो गई है। ऐसी अचानक दुर्घटना में कुछ हद तक बाल बाल बचे।
फोटो परिचय—
घायल महिला का उपचार करते चिकित्सक।