0 शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर ग्रामीणों में दिखी प्रसन्नता
कुठौंद (जालौन)। बीस फरवरी को विधानसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन में एक तरफ जहां राजनीतिक चाणक्य ने चुनाव की रोचकता बढ़ा दी है। वहीं विकासखंड कुठौंद की कुठौंद की ग्राम पंचायत तथा एक छोटी सी ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी के प्रधान के द्वारा इस वोटिंग पर्व को और अच्छा बनाने के लिए मतदान केंद्र को आदर्श बूथ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी मतदान केंद्र को फूलों से सुशोभित कर वहां पर रंगोली बनवाकर टेंट लगवा कर मतदाताओं के उत्साह को बढ़ा दिया आज खुशनुमा माहौल में उम्मीदवारों के भाग्य की मतदाता बटन दबाकर नींव भरेंगे। मतदाताओं की उंगली पर लगने वाली स्याही किसी एक प्रत्याशी के भविष्य को सुनहरा करेगी वैसे ग्राम प्रधान सलेमपुर कालपी हमेशा कुछ नया करने की हमेशा सोचते रहते हैं। इसीलिए वह हर बिंदु को गंभीरता से लेकर ग्राम के विकास की एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की एक पटकथा बनाते रहते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सलेमपुर का मजरा ग्राम इटहा कालपी में भव्यता प्रदान कर मतदान केंद्रों को रोचक बना दिया इतना ही नहीं पोलिंग बूथ के चाहे कर्मचारी हो अथवा अर्धसैनिक बल के जवान या फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के लिये सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर माक्स आदि से लेकर समस्त व्यवस्थाएं चकाचक देखने को मिली चुनाव में लगे कर्मचारियों ने भी यहा की व्यवस्थाओं को सराहा है। फिलहाल सलेमपुर इटहा कालपी के बूथ सुंदर सुसज्जित होकर इस महापर्व की प्रसन्नता को दोगुना कर रहे हैं। भ्रमण पर निकले पत्रकारों ने भी वहां की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की समाचार लिखे जाने तक वहा पर पूर्ण शांति सद्भाव के साथ मतदान हुआ। विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत तीसरे चरण का मतदान के दौरान ग्राम पंचायत दौन, कैथवा, बिचैली, आल, रोमई मुस्तकिल में शांतिपूर्ण मतदान रहा। जगतपुरा अहीर में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया जिसमें अहम मुद्दा सड़क न होने की बात कही गई जिस पर जनपद के आला अधिकारी गांव में पहुंचे और उनको सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया 10 मार्च के बाद आप लोगों के आने जाने की सड़क निर्माण कराकर की जाएगी जिस पर ग्रामीणों ने अपने को शांत कर लगभग मतदान अपरान्ह में 1 बजे से वोट डालना शुरू कर दिया। आपको किसी भी प्रकार की कोई गिला शिकवा नहीं रही ग्रामीणों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तो वहीं ग्राम पंचायत दौन आदर्श ग्राम पंचायत में प्रधान मालती देवी पत्नी गंभीर सिंह कुशवाहाने सैनिटाइजर कोविड-19 का पालन करती हुई दिखी साथ ही उन्होंने चुनाव ड्यूटी में मुस्तैद अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की सुविधाओं का ध्यान रखकर उन्हें पूरा किया और गांव में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया।
फोटो परिचय—
आदर्ष पोलिंग बूथ सलेमपुर कालपी।v