अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई) । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष ने यूक्रेन और रूस में फंसे छात्रों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने छात्रों को वापस बुलाने की मांग की है। यूक्रेन व रूस के बीच जंग में जहां स्थानीय नागरिक हताहत हो रहे हैं। वहीं, जंग के बीच नगर के 4 छात्र दोनों देशों के बीच फंसे हुए हैं। दोनों देशों के बीच फंसे हुए छात्रों को लेकर उनके माता पिता और परिजन चिंतित हैं। अभिभावकों की चिंता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यूक्रेन में नगर के तीन छात्र आकृति चित्रांश पुत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, विकास गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता, राघवेंद्र यादव की बहिन छाया यादव हैं। छात्र वहां फंसे हुए परेशान हैं। तो इधर उनके अभिभावक भी परेशान हैं। टीवी पर ही युद्ध के हालातों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि बात तो उनकी बच्चों से हो रही है। लेकिन युद्ध के बीच फंसे हुए बच्चों को लेकर अभिभावकों की चिंता स्वभाविक ही है। अभिभावकों की चिंता को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि युद्धरत देशों में नगर के फंसे हुए छात्रों समेत सभी भारतीय छात्रों को भारत वापस लाया जाए, ताकि अभिभावकों की चिंता दूर हो।