कोंच

नरी व सुनाया में बीडीओ कोंच ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही – विपिन कुमार

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नरी व सुनाया में हाल के दिनों में कराये गए विकास कार्यों का बीडीओ ने स्थलीय सत्यापन किया।
बीडीओ विपिन कुमार सिंह ने अवर अभियंता आरईडी लाखन सिंह के साथ शुक्रवार को ग्राम नरी एवं सुनाया पहुंचकर हाल के दिनों में मनरेगा और राज्यवित्त से कराये गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचते हुए अभिलेखों का सत्यापन किया।उन्होंने दोनों गांवों में संचालित गौशाला में बन्द मवेशियों हेतु भूसाध्चारा व पानी की उपलब्धता जांचते हुए साफ सफाई व्यवस्था देखी। गौशाला के समीप नव निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग की गुणवत्ता जाँचने के लिए बीडीओ ने एक हिस्से की जरा सी खुदाई कराकर उसकी नापतौल करायी।वहीं बीडीओ ने जॉबकार्ड धारक मजदूरों से बात करते हुए उनके जॉबकार्ड चैक कर कार्य मिलने के बाबत जानकारी ली। ग्राम सुनाया में जारी सचिवालय भवन के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने संबंधित कर्मचारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने जल रोक बांध निर्माण कार्य को भी मौके पर जाकर देखा।इसी दौरान सचिव अनुज गुप्ता, लखन सिंह जेई योगेश सोनी,प्रशांत कुमार समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो परिचय- निरीक्षण करते अधिकारी

Related Articles

Back to top button