मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये 40 नेत्र रोगी भेजे गये कानपुर
निःशुल्क चश्मे व दवाईयां मिलने पर खुश दिखे मरीज
कोंच(जालौन)। कोंच नगर में पुरानी स्टेट बैंक के समीप संचालित विमल आई केयर सेंटर द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय नेत्र शिविर आयोजित किया गया।
विमल आई केयर सेंटर के संचालक नेत्र परीक्षक डॉ कुलदीप सिंह ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से शिविर में आये 80 नेत्र रोगियों की मशीनों के माध्यम से नेत्रों की जाँच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क रूप से चश्मे जबकि करीब एक सैकड़ा से अधिक अन्य रोगियों को निःशुल्क दवाईयां दीं।शिविर में परीक्षण के दौरान करीब 40 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया।डॉ कुलदीप ने बताया कि ऐसे सभी रोगियों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन शुक्रवार को ही कानपुर स्थित आई सेंटर में किया जा रहा है जिसके लिए संबंधित सभी रोगियों को निःशुल्क रूप से वाहनों द्वारा रवाना किया गया है।शिविर की व्यवस्थाओं में अमन गौतम, मोहित अग्रवाल, अभिषेक गौतम,रोहित नायक आदि संलग्न रहे।
फोटो परिचय- नेत्र परीक्षण करते डाॅक्टर