ललितपुर

नही रुक रहा घटिया निर्माण कार्य अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय पाली,नगर पंचायत पाली मे ठेकेदारो की मनमानी

अभय प्रताप सिंह

पाली ललितपुर। नगर पंचायत पाली में कार्य कर रहे ठेकेदारों की मनमानी अधिशाषी अधिकारी भी रोक पाने मे असफल हो गए है या इन्ही की मर्जी से ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से घटिया निर्माण करवाया जा रहा है,शायद इस संबंध मे जनपद से जिम्मेदार सामने आने से भी घबड़ा रहे है।इस बार गड़बड़ी नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय पाली के शौचालय निर्माण के लिए लगाई जा रही सामग्री को लेकर सामने आई है जिसमें घटिया सामग्री व नल फिटिंग्स का सामान प्रयोग किया जा रहा है।लेकिन अधिशाषी अधिकारी एबम अधिशासी अभियंता के रहमो करम पर यह घटिया निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।बड़ी बात तो यह है कि अधिशाषी अधिकारी ने नगर पंचायत मे हो रहे सभी निर्माण कार्य विभाग करने बाले ठेकेदारो पर अधिशासी अधिकारी मेहरवान है,सवाल यह है कि जब अधिशाषी अधिकारी ठेकेदार पर मेहरवान है तो कार्यबाही क्यो होगी।इस संबंध मे जब अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होने कहा कि जो अधिशासी अभियंता के इस्टीमेट जो होगा वही कार्य होगा।जबकि मीडिया के कैमरे मे कैद फ़ोटो सब कुछ बया कर रही है कि निर्माण कार्य कैसे चल रहा है।वही नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार का कहना है कि उक्त ठेकेदार ने घटिया सामग्री का उपयोग किया है ठेकेदार पर कार्यबाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button