कोंच

पहली पुण्यतिथि पर दिवंगत समाजसेवी चैधरी मुन्नालाल को दी गई श्रद्धांजलि

 

स्व मुन्नालाल के पुत्र डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पवन ने कराया दरिद्रों को भोज

कोंच(जालौन)। नगर के जाने माने समाजसेवी, वरिष्ठ रंगकर्मी, विश्व विख्यात कोंच रामलीला के सीनरी विभाग के संरक्षक रहे स्व. चैधरी मुन्नालाल अग्रवाल की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें भावसिक्त श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिजनों ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में जाकर गरीबों को भोजन कराया। इस अवसर पर लोगों ने उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों को याद किया।
दरिद्र नारायण सेवा समिति संस्था द्वारा नित्य प्रति गरीबों के भोजन के लिए चलाए जा रहे भंडारे में शुक्रवार को स्व. चैधरी मुन्नलाल अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और समाजसेवियों ने पहुंच कर अपने हाथों से जब गरीबों को भोजन कराया तो उन्हें बड़ा ही आत्मिक सुख मिला। उन्होंने कहा भी कि इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है कि भूखों को भोजन कराने का सौभाग्य ईश्वर ने उन्हें प्रदान किया। संचालन कर रहे संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव ने कहा कि लोगों को गरीबों की सेवा जरूर करनी चाहिए, धर्म ग्रंथों में भी अन्नदान का बहुत महत्व बताया गया है। संस्था के इस आश्रम में दूर दूर से लोग बरसी, जन्मदिन या ऐसे ही अन्य मौकों पर यहां आकर गरीबों को भोजन, कपड़ा या अन्य वस्तुएं मुहैया करा कर पुण्य लाभ अर्जित करते रहते हैं। बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संबर्द्धन संस्थान ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पवन अग्रवाल, विकास, शुभम, सुनीलकांत तिवारी, शुभांश, शिवांश, सान्वी अग्रवाल, धर्मेंद्र, रमेश तिवारी, पीडी रिछारिया, अनुराग गुप्ता, संजय सोनी, अभिषेक रिछारिया, सुधीर सोनी, सौरभ गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, अशफाक उल्ला,तरुण निरंजन, पीयूष तीतविलासी, अरुण पटेल, दिलीप पटेल, हरीमोहन याज्ञिक, राहुल राठौर, नवीन कुशवाहा, रवि द्विवेदी, शैलेंद्र पटैरिया, दुर्गेश कुशवाहा, हरिओम याज्ञिक, संतोष अग्रवाल, विनोद चैधरी, सत्यम अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, सौरभ झा, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- दरिद्रों को भोज कराते डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष

Related Articles

Back to top button