अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) राजस्थान के उदयपुर में हिंदू युवक की नृशंस हत्या के संबंध में आज हिंदू जागरण मंच ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कालपी अंकुर कौशिक आईएएस को सौंपते हुए जिला संयोजक नीलाभ शुक्ला ने कहा की राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की दुकान में घुसकर की गई नृसंग हत्या का हिंदू जागरण मंच कड़ी निंदा करता है तथा परिवार को सुरक्षा देने की मांग के साथ साथ भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले कट्टरपंथी जिहादियों पर जल्द ही सख्त से सख्त कार्यवाही की भी माँग करते हुए वतन में शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील करता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक सुशील साहू, नगर संयोजक नितिन सोनी, महामंत्री अवधेश सिंह, युवा संयोजक बबलू सोनकर, लाला यादव, रंजीत महादेव, बउआ, सोनू ओमरे सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद , इस्लामिक आतंकवाद बन्द करो बन्द करो के जमकर नारे लगाए। इस मौके पर विशेष सुरक्षा में क्षेत्राधिकारी कालपी रामसिंह, थाना प्रभारी संतोष सिंह की टीम सहित ख़ुफ़िया तंत्र भी सक्रिय रहा।