कोंच(जालौन)। किशोरी को भगाकर ले जाने और जबरन शादी करने का दबाब बनाने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 13 अप्रैल को उसकी नाबालिग पुत्री सामान खरीदने के लिए मियागंज गयी हुई थी इसी दौरान मुहल्ले के ही चंद्रपाल उर्फ पुजारी अपने एक अज्ञात साथी की मदद से उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर बाइक द्वारा अपने साथ भगाकर ले गया।काफी खोजबीन करने पर अगले रोज वह उरई से अपनी पुत्री को वापस अपने साथ लेकर आ गया लेकिन अब चंद्रपाल उसकी पुत्री से जबरन शादी करने का दबाब बना रहा है और शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।उक्त मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को चंद्रपाल के खिलाफ दफा 363,366,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।