सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। उरई-जालौन सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जमुनादास बौद्ध ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ रोडशो के पहले कालपी बस स्टेशन पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहर के मुख्य राजमार्ग पर डोर-टू-डोर ब्यापारियों के समक्ष पहुंच कर चुनाव चिन्ह चारपाई पर वोट और समर्थन देने की अपील की।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जमुनादास बौद्ध के समर्थन में बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष भूप सिंह यादव के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता राम बाबू चैधरी,गौतम सिंह, रामममोहन, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक, विकास चैधरी, गुलफाम भाई, रामशरण गौतम प्रचारक, मेरठ मंडल प्रभारी राजा भैया, परमानंद चैधरी, जगदीश यादव, नारायण दास चैधरी, मैयादीन पकौड़ी, ओमप्रकाश चैटाला, संदीप सहित दर्जनों बीएमपी के कार्यकर्ताओं ने आमजन से अपील की कि 20 फरवरी को बीएमपी प्रत्याशी जमुनादास. बौद्ध के पक्ष में चुनाव चिन्ह चारपाई पर वोट देकर विजयी बनाने की बात कही।