Uncategorized

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, रोड शो से जाम रही उरई की सड़कंे

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौैन)। जनपद में सामान्य निर्वाचन विधानसभा 2022 के तीसरे चरण में होने जा रहे 20 फरवरी के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम खत्म हो गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा, भाजपा, बसपा, यहां तक कांग्रेस ने भी अपने हिसाब से ताकत दिखाने में कसर नही छोड़ी। जहां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस के द्वारा मुस्लिम बहुल बजरिया क्षेत्र से रोड शो निकाला गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी का रोड शो प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अगुवाई में जनसभा के उपरांत राजकीय इंटर कालेज उरई से उठा जो करमेर रोड, शहीद भगत सिंह चैराहा, घंटाघर होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचा। हालांकि रोड शो मे मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच ही देखा गया। तो बहुजन समाज पार्टी मुकाबले में आने की जोरदार कोशिश करती देखी गयी।

दयाशंकर वर्मा को पलकों पर बैठाया बजरिया क्षेत्र ने

उरई। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा का रोड शो स्टेशन रोड स्थित उनके आवास सेवासदन से उठा। जो स्टेशन से शहीद भगत सिंह चैराहा, घंटाघर, माहिल तालाब से होकर बजरिया रोड होकर दलगंजन तिराहा से मैन रोड शहीद भगत सिंह चैराहा होकर पुनः सेवासदन में खत्म हो गया। रोड शो का नजारा वरिष्ठ नेताओं एवं युवा कार्यकर्ताओं के बीच होड़ सी देखी गयी। जहां यूथ कार्यकर्ताओं की अगुवाई सपा प्रत्याशी के पुत्र अंकित वर्मा के द्वारा की जा रही थी। वहीं खुली जीप में सवार दयाशंकर वर्मा के साथ सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव पूर्वमंत्री श्रीरामपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी, जिलाध्यक्ष सोहराब खान, सुरेन्द्र यादव बजरिया, महेन्द्र कठेरिया, सुदामा दीक्षित, प्रदीप दीक्षित, सुरेन्द्र मौखरी, वेदप्रकाश यादव, भानुराजपूत, बीरेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष आनंद यादव, महेश चंद्र शिरोमणि, अशोक गुप्ता महाबली, शबीउद्दीन, अजय गौतम योगा, महेश द्विवेदी सर, गणेशदत्त गिरी, मु. शाहिद, मु. तारिक, नत्थू कुशवाहा, मु. आमीन खान महेश विश्वकर्मा आदि मिर्जा साबिर बेग, कुसुमलता सक्सेना, अतर सिंह राठौर, मु. तारिक, जमालुउद्दीन पप्पू, शबीउद्दीन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो में शामिल रहे। दयाशंकर के रोड शो को बजरिया रोड पर मुस्लिम समुदाय ने पलकों पर बैठाया और पूरे रोड पर पुष्प बर्षा कर अपना इरादा भी जाहिर कर दिया।

जनसभा के बाद गौरीशंकर का निकला रोड शो

उरई। भारतीय जनता पार्टी के उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा के समर्थन में जीआईसी उरई में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की सभा के उपरांत रोड शो निकाला गया। जिसमें कुछ दूरी तक प्रदेश अध्यक्ष ने रोड शो की अगुवाई की। जनसभा में आई भीड़ ने गौरीशंकर के रोड शो को चर्चा का विषय बना दिया। क्योंकि जनसभा की भीड़ रोड शो में शामिल हो गयी थी। रोड शो में केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद भानुप्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी, कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जालौन, पूर्व विधायक केशवसिंह सेंगर, अरूण मेहरोत्रा, उदय पिंडारी, अरविंद सिंह चैहान, दिलीप दुबे, मनोज राजपूत, नागेन्द्र गुप्ता, ब्रजभूषण सिंह, उर्विजा दीक्षित, जगदीश तिवारी, अनिल बहुगुणा, संजय त्रिपाठी, पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर, शैलेन्द्र बरूआ, विधान परिषद सदस्य रमानिरंजन, रेखा वर्मा, सुनीता वर्मा, रामप्रकाश मुखिया, बाबा बालक दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

सतेन्द्र के रोड शो में बसपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

उरई। उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतेन्द्र प्रताप उर्फ श्रीपाल के रोड शो में हालांकि सपा, भाजपा के मुकाबले भीड़ कम देखी गई लेकिन जोश देखने लायक था। जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चैधरी, कमल दोहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शिरोमणि, कीरत सिंह दोहरे, विधानसभा अध्यक्ष किशुनलाल पाल, प्रदीप यादव डकोर, अल्ताफ हुसैन, रफीउद्दीन पन्नू, जावेद अख्तर, सगीर अली, शैलेन्द्र गौतम, दीपू, शैलेन्द्र एड, अरविंद, अनुराग प्रताप दोहरे, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। हालांकि कार्यकर्ताओं में अच्छाखासा जोश देखने को मिला लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ वैसी दिखाई नही दी जैसे पिछले विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलती रही है।

अंबेडकर चैराहे से शुरू हुआ कांग्रेस का रोड शो

उरई। कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला सोनकर के रोड शो की शुरूआत अंबेडकर चैराहे से शुरू हुई। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ शुरू हुए रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। रोड शो दलगंजन चैराहे से बजरिया रोड होकर माहिल तालाब घंटाघर, शहीद भगत सिंह चैराहा, मैन रोड पर पुनः अंबेडकर चैराहे पर आकर खत्म हो गया।
फोटो परिचय—
रोड शो करते सपा, भाजपा, बसपा और कांग्रेस के समर्थक व कार्यकर्ता।

Related Articles

Back to top button