बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी दो लोग मकान का विक्रय करने की फिराख्त में है। पीड़ित महिला ने घर से बेदखल होने से परेशान होकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी गुड्डी देवी पत्नी चन्द्रशेखर ने बताया कि वह अपने पिता के पैतृक मकान में अपने भाई दिनेश कुमार व पति चन्द्रशेखर के साथ रहती हैं। उनका भाई व पति धंधे पर बाहर है। उनके पिता के मकान को माता प्रसाद व दयाराम ने नगर पालिका परिषद में अपने नाम दर्ज करा लिया है। जानकारी होने पर उन्होंने मामला न्यायालय में दायर कर दिया है। न्यायालय में बाद दायर होने के बाद ये लोग मकान बेचकर घर से भगाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता ने मामले की जांच करा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है जिससे वह अपने भाई के साथ पैतृक में रहकर भरण-पोषण कर सके।



