ललितपुर

क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है लाल टोपी : रमेश कुशवाहा

शहर से लेकर गांव-गांव में साइकिल की धूम
जनसंपर्क में मिल रहा अपार समर्थन

अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। सहज मुलाकात और शालीन व्यक्तित्व के धनी समाजवादी पार्टी से 226 ललितपुर विधानसभा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने प्रदेश सरकार की नीतियों का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि लाल टोपी क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है। कहा कि सत्तादल के लोग अब किसान, युवाओं और आमजन के खुशहाल जीवन की बात नहीं करते, बल्कि इस चुनाव में सिर्फ लोगों को बरगलाने की बाते की जा रहीं है। समाजवादी पार्टी सिर्फ विकास कार्यों और युवाओं के भविष्य के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है।
गुरुवार को सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मोहल्ला तालाब पुरा गोविन्द नगर, रावतयाना और कांशीराम कालोनी में व्यापक जनसंपर्क किया। तदोपरांत ग्रामीण अंचलों में गदयाना, डुलावन, करमई, बार, दशरारा, भैलोनी, बछरावनी, गैंदौरा इत्यादि में जनसम्पर्क किया। उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तो वही युवाओं से बेहतर भविष्य के लिये समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर पार्षद राजू यादव रामदास श्रुति परवेज पठान शाकिर अली अरमान कुरेशी जानू अली नवल धावरी बल्ले यादव रामजीवन सिंह, जगदीश कंचन, अम्मू रजक, रोहित राठौर, संजय ग्वाला, खेमचंद लोधी, देवेंद्र लोधी, इंद्रपाल सिंह, सुनील कुशवाहा, गोविन्दी कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, माखन कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे। इसके बाद तालबेहट क्षेत्र के ग्राम जमालपुर, टेटा, असउपुरा, हंसारी, हर्षपुर, कारीपहाडी, बाघोरा, हजारिया, ककरैला, रजपुरा, पारौंनइत्यादि में जनसंपर्क किया। यहां अन्नू अरजडिय़ा, स्वामी प्रसाद यादव एड., धनीराम रजक एड., रामकुमार कौशिक, पुष्पेन्द्र पटैरिया, आशीष कौशिक, महेश दुबे, अशोक दुबे, ब्रजेश पुरोहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button