ललितपुर

मड़ावरा में रामविलास रजक के लिए मांगे सपा कार्यकर्ताओं ने वोट, मिला जन आशीर्वाद

 

सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रहे मौजूद
मड़ावरा नगर में चला तूफानी जनसंपर्क

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर/मड़ावरा – उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जहां एक और अलग-अलग पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को विभिन्न विधानसभाओं में उतारकर अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। उसी को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के अंतर्गत आने वाली 227 महरौनी विधानसभा में सपा प्रत्याशी रामविलास रजक का प्रचार प्रसार तेजी पकड़ रहा है, और लोगों के द्वारा भरपूर समर्थन सपा प्रत्याशी रामविलास रजक के लिए मिल रहा है। शुक्रवार को मड़ावरा नगर में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समेत स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं के द्वारा तूफानी जनसंपर्क किया गया। जहां लोगों के द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन मिला। बताते चलें कि मड़ावरा नगर में सपा का जनसंपर्क अभियान चुनाव कार्यालय से शुरू होकर गिरार तिराहा से होते हुए डाकबंगला, मेन बाजार, पुराना बाजार, बस स्टैंड, बेरियल चौराहा से होते हुए ब्लॉक कार्यालय मड़ावरा और टोरिया मुहल्ला से होते हुए मड़ावरा की गलियों मे तूफानी जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क में सपा के नेता कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक दुकान पर जाकर व्यापारियों से और वहां पर मौजूद अन्य लोगों से और घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर वोट डालने की अपील की गई, साथ ही सपा शासन में किए गए जन हितेषी कामों को गिनाया गया और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा फ्री बिजली, किसानों का कर्ज माफ, महिलाओं के खाते में पेंशन, विधवा पेंशन, शिक्षकों को उचित मानदेय, गरीबों के लिए लोहिया आवास आदि चीजें गिनाईं गईं और कहा गया कि सपा की सरकार बनते ही विभिन्न जन हितेषी मुद्दों पर काम किया जाएगा। इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव और सपा महिला सभा की नेत्री भी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button