0 ग्रामीणों ने जोड़ो को दिया उपहार
कोंच(जालौन)। इमलौरी में आयोजित महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा, प्रवचन व रामलीला का शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति व भंडारा प्रसाद वितरण के बाद समापन हो गया।समापन अवसर पर घुसिया निवासी रामसिंह की पुत्री मंतोषी व व्यासपुरा निवासी लेखसिंह के पुत्र राघवेंद्र परिणय सूत्र में बंधे।उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सजे मंडप में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डालकर जन्म जन्मांतर तक अपना जीवन साथी बनाया।आयोजकों द्वारा नवयुगल जोड़े को घर गृहस्थी का सामान भी दान स्वरूप भेंट किया गया।महायज्ञ प्रबंधक चंद्रशेखर कुशवाहा भगतजी, राहुल शर्मा, शिवम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह कुशवाहा, अमित धौरपुर, राममिलन, असित कुशवाहा, विष्णुकांत कुशवाहा घुसिया नवीन कुशवाहा, सीताशरण, रामनरेश पटेल, दयाल सिंह, राजीव पटेल, महेंद्र सिंह, अमरसिंह निरंजन सहित ग्रामीणों ने मंतोषी-राघवेंद्र को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।वहीं हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।