कदौरा

ग्रामीणों ने मृत मवेशियो के शव देख काटा गौशाला में हंगामा

0 दूरभाष पर सीडीओ से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

कदौरा (जालौन)। प्रशासन के लाभ कवायद के बाद भी गौशालाओ की स्थित सुधरने का नाम नही ले रही है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बड़ागाँव स्थित गौशाला के बगल में मृत मवेशियांे के शव व कंकाल पड़े होने की सूचना युवकों ने ग्रामीणों दी। जिस पर एक दर्जन से अधिक ग्रामीण गौशाला पहुंच गए और उन्होंने गौशाला के बगल में पड़े गौवंशांे के शव व कंकाल देखकर रोष व्याप्त हो गया।
आक्रोशित ग्रामीणो ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीण बालेन्द्र, शैलेन्द्र, छंगा, भरत सिंह, चरण सिंह, रामकिशुन, कुँअर कन्हैया आदि ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने तहसील कालपी में जाकर इसकी लिखित शिकायत की थी। गौशाला में प्रतिदिन गौवंशों की मौत हो रही है। ठंड से पहले गौशाला में 200 थे अब 100 से कम बचे है। जांच तो दूर किसी अधिकारी ने मौके पर आकर निरीक्षण भी नहीं किया। अधिकारी निर्वाचन की व्यस्तता बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे है। ग्रामीणों ने दूरभाष पर सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव से शिकायत कर उनको गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था व मृत मवेशियों का वीडियो बनाकर भेजा है। ग्रामीणों की माने तो सीडीओ ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

वायरल वीडियो मामले में कार्यवाही के नाम पर हुई थी खानापूर्ति

कदौरा। गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था, ठंड से बचाव न होने एंव भूसे चारे के अभाव में मृत हुई गौवंशांे की भरपाई के लिए प्रधान व सचिव गांव के पशुपालकों के मवेशियों को गौशाला में बंद कर रहे है। ताकि संख्या बनी रहे।

भीषण दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा

कदौरा। गौशाला में मृत गौवंशों को प्रधान व सचिव ने जंगलों में फिकवाया है। जिनको जंगली जानवर खा जाते है। भीषण दुर्गंध के कारण लोगांे को आवागमन में परेशानी हो रही है। संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंड़रा रहा है।
फोटो परिचय—
गौवंषों की मौत का विरोध करते ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button