अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। औरैया मार्ग स्थिति बिरिया खेड़ा हनुमानजी के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना। मंदिर में लगे पीतल के घंटों को चुरा ले गये। नगर के प्राचीन हनुमानजी के मंदिर बिरिया खेड़ा हनुमानजी मंदिर को रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। रविवार की रात अज्ञात चोर मंदिर में लगा 31 किग्रा का बड़ा तथा छोटे छोटे घंटा चुरा ले गये हैं। मंदिर के बगल में सो रहे पुजारी नानक चंद मिश्रा जब सुबह जगे तथा व्रम्हमुहूर्त में आरती करने पहुंचे तो मंदिर में घंटा गायब थे। पुजारी ने मंदिर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस से की है।