कोंच(जालौन)। एक व्यक्ति ने पिरौना चैकी प्रभारी पर उसके खिलाफ शराब का झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोंच सर्किल के थाना एट क्षेत्र के ग्राम चमारी निवासी देवसिंह परिहार पुत्र जानकी प्रसाद ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 13 जनवरी को पिरौना चैकी प्रभारी ने उसे चैकी बुलवाया जहां चैकी प्रभारी ने उसके खिलाफ अबैध शराब का झूठा मुकदमा दर्ज कर चैकीदार की जिम्मेवारी पर उसे छोड़ दिया। अगले रोज समाचार पत्रों के माध्यम से उसे मुकदमा दर्ज हो जाने का पता चला जबकि वह बीते 15 वर्षों से किसानी व मनरेगा की मजदूरी कर शांति से परिवार के साथ अपना जीवन यापन कर रहा है और इस अवधि में उसके खिलाफ कहीं कोई आपराधिक मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है। पीड़ित देवसिंह ने उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
फोटो परिचय—-
पीड़ित देवसिंह।