कुठौंद

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो समाधानःधर्मेंद्र शिवहरे

 

कुठौंद (जालौन)। भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में जिला कोषाध्यक्ष भारतीय किसान संघ विजय चंद्र, ब्लॉक मंत्री संतोष कुमार शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, किसान संघ महिला प्रमुख अनीता सिंह सेंगर सरमन प्रजापति आदि ने किसानों की समस्याओं को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाये।
बीमा की चतुर्थी की नियमावली किसानों के हित में नहीं है तहसील माधौगढ़ क्षेत्र में गन्ना मिल की स्थापना की जाए। अन्ना पशु बंधु जंगली सूअर से किसानों की फसल को बचाने हेतु 90 फीसदी अनुदान पर फेंसिंग की व्यवस्था की जाए प्रशासन के द्वारा जानवरों को जो टैग पीले रंग के लगाए जा रहे हैं। उनमें हम सभी को यह पता नहीं चलता है। कि किस योजना के तहत लगाए गए हैं। इसलिए अलग-अलग योजनाओं में अलग-अलग रंग के टैग लगाए जाएं। नहरों की सफाई एवं खुदाई का कार्य मार्च से जून के महीने में किया जाना चाहिए क्योंकि बरसात आने पर खुदाई एवं सफाई का कार्य मानक विहीन होता है। किसान कार्ड पर किसानों से वर्ष में एक बार 2 फीसदी ही ब्याज लिया जाए। बैंकों द्वारा लगाए जा रहे अन्य चार्ज समाप्त किए जाएं। इंडियन बैंक ने जनपद में किसानों की बगैर जानकारी के किसान कार्ड के नियम विरुद्ध केसीसी खातों से टर्म लोन में बदल दिए गए हैं। जिससे किसानों का अत्यधिक आर्थिक नुकसान हुआ है। जनपद में पिछले 5-6 वर्षों से प्राकृतिक आपदाएं होने के कारण समय से केसीसी खातों में धनराशि जमा नहीं कर सके। इसलिए अन्य बैंकों की कराएं मूलधन में 50 फीसदी धनराशि जमा कराकर समझौता कराने का प्रयोजन करें। अनुदान राशि में स्प्रिंगलर सेट एवं अन्य कृषि उपकरणों का जनपद में यंत्रों की संख्या में वृद्धि की जाए। इस किसान विरोधी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button