रामपुरा (जालौन)। खेत पर पैदल जा रही वृद्ध महिला को बाइक सवार दो युवकों ने तांत्रिक क्रिया में उलझाकर उसके कान के बाला तथा पांच सौ नगदी ले लिए। इसके बाद दोनों युवक आराम से बाइक लेकर मौके से भाग निकले। जब महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो महिला बेहोश हो गई। आसपास चलते राहगीरों का हुजूम एकत्रित हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दयावती पत्नी बृजमोहन उर्म 60 वर्ष निवासी रामपुरा बुधवार को दो बजे खेतों पर पशुओं को चारा लेने जा रही थी टीहर नहर की पुलिया पर घात लगाकर बैठे बाइक सवार ने महिला को रोक उससे कुछ पूंछने लगे तब दोनों युवकों ने परेशानी के बारे में बता कर सड़क के किनारे तांत्रिक क्रिया करने लगे दोनों युवकों ने उसके कानों से 10 ग्राम वजनी सोने के कुंडल खींच लिए कुछ देर बाद महिला को अपने बारे में ठगी का जब एहसास हुआ तो वह बेहोश हो गई सड़क पर से गुजर रहे लोगों ने जब महिला को बेहोश अवस्था मंे देखा तो उस पर पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाए। तब पीड़िता वृद्ध दयावती ने सारा वृतांत लोगों को सुनाया समाचार लिखे जाने तक एफआईआर नहीं लिखी थी महिला वहीं पर बिलख रही थी
फोटो परिचय—
पीड़ित वृद्ध महिला।