उरई

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, एसपी से की शिकायत

उरई(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राहिया में दबंगों ने आपसी रंजिश के चलते एक युवक के घर मे धावा बोल दिया। लाठी डंडो व असलहों से लैस दबंगो ने पीड़ित परिवार के साथ जमकर गाली गलौच की। इतना ही नहीं दबंगो ने एक दो वर्षीय मासूम के रोने पर उसे थप्पड़ जड़ दिए। दबंग पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते मौके से भाग निकले। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
ग्राम राहिया निवासी प्रमोद पाल पुत्र स्व सुंदरलाल ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि बीती 13 अप्रैल की रात में वह घर में सो रहा था तभी गांव के ही नंदू प्रजापति पुत्र छोटे राम भरत पुत्र सुनील नीरज पुत्र छोटे प्रजापति शीलू पुत्र गोधन प्रजापति उसके घर के दरवाजे पर आ गए जिन्होंने उसे गालियां देनी शुरू कर दें इसके बाद जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो वह दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस आए और गाली गलौज करने लगे इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडे व तमंचा दिखाते हुए जमकर गाली-गलौज की इस दौरान पीड़ित का 2 वर्षीय पुत्र रोने लगा तो दबंगों ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिए दबंग पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 पर दी जब डायल 112 उसके घर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो चुके थे इस संबंध में पीड़ित ने 14 अप्रैल को उरई कोतवाली में भी शिकायती पत्र दिया लेकिन उसपर कोई कार्यवाही ना होता देख पीड़ित ने अपनी आपबीती पुलिसअधीक्षक को सुनाते हुए एक शिकायती पत्र पुलिसअधीक्षक को सौंपा व पुलिसअधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है । जिस पर पुलिसअधीक्षक ने पीड़ित को कारवाही करने का आस्वाशन दिया ।

Related Articles

Back to top button