Uncategorized

ध्वजारोण कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर डाला प्रकाश

0 महापुरुशों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

कोंच (जालौन)। 73वां गणतंत्र दिवस समारोह क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम राजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। एसडीएम, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विदित कुमार के अलावा राजस्व कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कोतवाली में सीओ शाहिदा नसरीन ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। सीओ ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रभारी कोतवाल आनंद कुमार सिंह ,दरोगा सर्वेश कुमार, खेमचंद्र, संतराम कुशवाहा, बीएल आजाद आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा ने ध्वजारोहण कर महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान पालिका कर्मियों समेत सभासदगण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने तिरंगा झंडा फहराया। बीडीओ विपिन कुमार समेत सभी ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे। नदीगांव खंड विकास कार्यालय में बीडीओ गौरव कुमार ने ध्वजारोहण किया। खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत यादव ने ध्वजारोहण किया।नदीगांव में विजय बहादुर सचान ने ध्वजारोहण किया।वन विभाग कार्यालय में वन रेंजर अंगद सिंह चंदेल, मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव मलखान सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान समस्त मंडी कर्मचारी मौजूद रहे। गल्ला व्यापार समिति कार्यालय में अध्यक्ष अजय रावत ने ध्वजारोहण किया। जुझारपुरा सहकारी समिति पर अध्यक्ष गौरी चबोर ने ध्वजारोहण किया। प्राइवेट बस यूनियन कार्यालय पर अध्यक्ष मल्लू शाह ने ध्वजारोहण किया। एमपीडीसी महाविद्यालय, सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय, सूरज ज्ञान महाविद्यालय, एमएसडी महाविधालय तीतरा, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सेठ व्रन्दावन इंटर कॉलिज, अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलिज, एसआरपी इंटर कॉलिज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलिज, सरस्वती बालिका इंटर कॉलिज मंडी, सरस्वती शिशु मंदिर हाटा, मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल, एवेनेजर पब्लिक स्कूल, एनएस अकादमी, सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल, विजडम नेशनल स्कूल में पूरी शान से तिरंगा झंडा फहरा कर मिष्ठान वितरित किया गया।आनंद नगर अंडा स्थित महंत कृष्ण दास इंटर कॉलिज में कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक व शिक्षक मूलचंद्र निरंजन ने ध्वजारोहण कर महापुरूषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।सरस्वती विद्या मंदिर मंडी परिसर में तिरंगा झंडा फहरा कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर प्रबंधक प्रो वीरेंद्र सिंह, उप प्रबंधक शम्भूदयाल स्वर्णकार, शिवकुमार मिश्रा, श्रीकांत गुप्त, उपेंद्र, प्रधानाचार्य शिवकरण यादव समेत आचार्यगण उपस्थित रहे।बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संचालन आचार्य राजेन्द्र दुवे ने किया। पत्रकारों ने भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। मियागंज स्थित कांग्रेस नगर कमिटी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कांग्रेसजनों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया। आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा में शाखा प्रबंधक प्रखर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थित परिषदीय स्कूलों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक अस्पतालों, बैंक शाखाओं में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
फोटो परिचय—
ध्वजारोहण करते एसडीएम कोंच।

Related Articles

Back to top button