कोंच(जालौन)। आसन्न विधानसभा चुनाव में खलल डालने वालों को कड़ा संदेश देने और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने नगर तथा संवेदनशील गांवों में रूट मार्च किया। बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में नगर की सड़कों पर जब अर्द्धसैनिक बलों के भारी बूटों की थाप सुनाई दी तो अराजकतत्व सहम गए। इसके अलावा क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में भी फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
बुधवार को एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, कोतवाल बलिराज शाही व सीआरपीएफ अधिकारियों की अगुवाई में कोतवाली पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने नगर के मुख्य राजमार्ग, सर्कुलर रोड और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इसके बाद संवेदनशील गांवों चांदनी व बसोव में भी मार्च निकाला गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से भयमुक्त, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा मादक पदार्थों के वितरण आदि की शिकायत एसडीएम, सीओ व कोतवाली पुलिस से करने का आह्वान किया। साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 का पालन करने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को भी प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
फोटो परिचय—
रूट मार्च निकालते अर्द्धसैनिक बल के साथ पुलिस जवान।