अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। ट्यूबवेल से चोरी हुए पाइपों के बारे में पूछने पर 3 लोगों ने युवक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने घटना की शिकायत सीओ से की है।
थाना सिरसा कलार निवासी मान सिंह ने सीओ को बताया कि उनके खेत में लगे ट्यूबवेल से 21 जनवरी को पाइपों की चोरी हो गयी थी। ट्यूबवेल से हुई चोरी की जानकारी जब उसने गांव के रामकुमार, अन्नू व दीपू से चाही तो वह गाली-गलौज पर उतर आए। मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें शक है कि उनके पाइपों की चोरी इन तीनों लोगों ने ही की है। इसकी चलते उन्होंने धमकी दी है कि अगर शिकायत की तो वह उसे झूठे मुकदमे में फंसा देगा। पीड़ित ने सीओ से निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।