Uncategorized

गांव केे विकास कार्य में बाधा डाल रहे लोग

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन। गांव में कराए जा रहे विकास कार्य में गांव के ही लोग बाधा डाल रहे हैं। ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण करने एवं विकास कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की है। ?
विकास खंड के ग्राम प्रतापपुरा प्रधान कामता प्रसाद ने एसडीएम अंकुर कौशिक आईएएस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य के अंतर्गत में गांव में नाली निर्माण काराया जा रहा है। नाली निर्माण जब गांव के संतराम और मनोज के दरवाजे पर पहुंचा तो नाली नहीं बनने दे रहे हैं। आम रास्ते की जगह पर उन्होंने कब्जा जमा रखा है। आम रास्ते के किनारे पशुओं की लिड़ौरी बनाने से नाली निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार राधाकृष्ण मंदिर के सामने सीसी रोड पर ग्रामीण द्वारा शौचालय का टैंक बनवा लेने से जगह पर कब्जा हो गया है। प्रधान ने एसडीएम से उक्त अतिक्रमण को हटवाने की मांग एसडीएम से की है। ताकि गांव में विकास कार्य बाधित न होने पाएं।

Related Articles

Back to top button