न्यूज़ इंडिया एक्सप्रेस के लिये अभय प्रताप सिंह की रिपोर्ट
ललितपुर। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सौरई में ट्रैक्टर से कुचलकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।मृतक रितिक बानपुर से मकरसंक्रांति पर्व पर अपने मामा के गाँव सौरई आया था।कि गाँव मे बगीचा पंचायत भवन के पास नरेंद्र पाल आईसर ट्रैक्टर से मुरम कार्य मे लगा था कि बेक करते समय मासूम रितिक पुत्र जगदीश पांच वर्ष कुशवाहा बताया गया है। रितिक गाँव मे खेल रहा था की। घटना घटित होते ही मौके से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।