पांच अभियुक्तों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस किसी भी अनहोनी घटना को होने से रोकने के लिए काफी संजीदा नजर आ रही है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को सीखचों के पीछे धकेलने और अवैध असलहों, अवैध शराब के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर फूलसिंह के नेतृत्व में कबूतरा डेरा ग्राम घटवार में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमार कार्यवाही की गयी। मौके से 700 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद की गई।