अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के शत-प्रतिशत आच्छादन के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थलों पर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा, प्राथमिक विद्यालय बम्हौरीकलां तथा तहसील मड़ावरा का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में स्टाफ ड्यूटी रुम में टीकाकरण चल रहा था, मौके पर मौजूद स्टाफ द्वारा बताया गया कि ग्रामवार लिस्ट तैयार कर टीकाकरण कराया जा रहा है, यहां पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि टीका लगाने वाले व्यक्ति से वैरिफिकेशन का कार्य न कराया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत वार टीम गठित कर टीकाकरण कराया जाए।