
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। भगवान श्रीराम के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर के रामजानकी मंदिर के महंत रामकुमार दास, प्रदीप शुक्लाआदि ने कोतवाली अजीत सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव के ही युवक मनीष कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह मर्यादा पुरूषोत्तम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। प्रभु श्रीराम को समाज में भगवान और मार्यादा पुरूषोत्तम माना जाता है। ऐसे में युवक की टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। ताकि आइंदा लोग इस प्रकार के कृत्य न करें। ज्ञापन में योगेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, सीटू सिंह, सोनू तोमर, गिरीश कुमार, भरतजी, गोलू कुशवाहा, अंकित, रितिक तोमर, हरी शुक्ला, अतुल प्रजापति, आशीष, अमित शुक्ला आदि ने भी हस्ताक्षर किए।