
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुजन समाज पार्टी नगर कार्यालय जालौन में धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर औरैया हाईवे रोड स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उधर, कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व बसपा जिला अध्यक्ष बृजेश जाटव और मोहम्मद इकलाख ने किया। झंडारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मोहम्मद इकलाख ने कहा कि वे बसपा प्रमुख मायावती की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं और आने वाले समय में जिला पंचायत तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रभारी जितेंद्र दोहरे, शैलेंद्र कुमार गौतम, डॉ. रमेश दोहरे, वरिष्ठ नेता नहीम खान, दुर्गा प्रसाद, मानसिंह, दुष्यंत चौधरी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविकांत वर्मा ने किया। स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने बसपा संगठन की एकजुटता और संकल्प को मजबूत किया। उधर, कन्हैलाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। बच्चों ने सांस्क ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक विपुल अग्रवाल ने व निदेशिका खुशबू अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।