कदौरा

इकौना में बने सामुदायिक शौचालय में आयीं भ्रष्टाचार की दरारें

0 पांच लाख से निर्मित शौचालय का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया था शिलान्यास
0 निर्माण होने के बाद से ही लटक रहा ताला, ग्रामीण परेशान

कदौरा (जालौन)। ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले विकास कार्यो में खूब घपले हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत इकौना का सामना आया है। जहां पांच लाख रुपये की अधिक लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग के कारण दीवारों में दरारें आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अक्टूबर 2020 को इकौना में सामुदायिक शौचालय निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। इसके बाद ग्रामीणों की उम्मीदों को पंख लग गए थे। कि सामुदायिक शौचालय के बनने से उन्हें व राहगीरों को खेतों पर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों की इन उम्मीदों के बीच गांव में सामुदायिक सौचालय बन कर तैयार हो गया। और रंग पुताई के बाद बड़े बड़े अक्षरों में जिम्मेदारों के नाम दीवारों में लिख दिए गए। साथ ही सामुदायिक सौचालय की देखरेख व रखरखाव के लिए गांव में संचालित समूह के कार्यकर्ता को 6 हजार मानदेय व 3 हजार रखरखाव के लिए जारी किए गए। जबकि अभी तक षौचालय का ताला नहीं खोला गया है साथ ही दीवारों पर दरारें आ गई है। यही नही छत से पानी लगातार रिस रहा है। गांव के नरेश, विनोद, महावीर आदि ने कहा कि दरारों के साथ फर्श भी धंस गया है। इसकी शिकायत अफसरों सहित जनप्रतिनिधियों से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सहायक विकास अधिकारी रामकुमार ने कहा कि जांच करवाई जाएगी। और संबंधितों पर कार्यवाही होगी।
फोटो परिचय—-
इकौना के सामुदायिक शौचालय की दीवारों में आयीं दरारें।

Related Articles

Back to top button