जालौन

आर एस एस प्रमुख व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जालौन(उरई)। शाह मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पदाधिकारी को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने आर एस एस प्रमुख व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र शाहगंज निवासी सूफी शाह मलंग उर्फ सोहरत अली ने बताया कि उनके फोन पर किसी व्यक्ति ने फोन किया। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर शाह मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक कल्लू अंसारी व आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। आरोपित ने दोनों पदाधिकारियों को गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मोबाइल के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है तथा मोबाइल फोन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button