माधौगढ़

बस असंतुलित होकर गिरी खाई में, 17 सवारी घायल

माधौगढ़ (जालौन)। माधौगढ़ थाना क्षेत्र में रामपुरा से माधवगढ़ आ रही प्राइवेट बस असंतुलित होकर मिहोनी गांव के पास खाई में गिर गई। जिसकी वजह से उस में बैठी 17 सवारी घायल हो गई। तीन सवारियों को काफी चोटंे होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। घटना सुबह की है। जब रामजानकी प्राइवेट बस सर्विस रामपुरा से माधौगढ़ के लिए आ रही थी तभी मिहोनी के पास असंतुलित होकर खाई में चली गई। हालांकि बस को चालक ने कंट्रोल कर लिया। जिसकी वजह से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी लेकिन झटका लगने की वजह से पीछे बैठी सवारी आगे आ गई। जिनमें 17 सवारी घायल हो गई। ईशु पुत्र माताप्रसाद उम्र 12 निवासी रजपुरा, सुषमा देवी (35) पत्नी खेमराज निवासी सुल्तानपुरा और देवेनश्री (45) पत्नी तुलाराम निवासी रजपुरा को काफी चोटें लगी। जिन्हें रेफर कर दिया गुण। बाकी अन्य सवारियों का मामूली इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति और कोतवाल अजय कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने सभी सवारियों को अस्पताल भिजवाया।

Related Articles

Back to top button