
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। होटल से खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार युवकों की बाइक जगनेवा पुल पर फिसलकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। राहगीरों ने घायल युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी हुकुम सिंह (28), शिब्बू (26) व पिंटू (28) शनिवार की दोपहर बाइक पर औरैया रोड पर हदरूख के पास स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाकर तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक जगनेवा पुल के पास पहुंची तभी बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ने से तीनों बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां शिब्बू और पिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि हुकुम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर किया जा रहा है।



