
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) खंड विकास परिसर जालौन में 18 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 नवंबर से शुरू हो रहा है। उक्त प्रशिक्षण में जिले से सभी नौ ब्लॉकों के लिए 30 सीट निर्धारित है। केंद्र प्रभारी स्वयं प्रकाश शुक्ला ने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, चार फोटो, बैंक पासबुक, हाईस्कूल की अंक तालिका (यदि हो तो) की फोटो कॉपी लेकर संस्थान में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकती हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है जिसमें आवास, चाय, नाश्ता, भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण सामग्री निशुल्क दी जाएगी।



