
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ नवीन गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान, ज्वार और बाजरा क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुरूप ही भुगतान सुनिश्चित किया जाए। मंडी में जाम की समस्या न होने पाए।
निरीक्षण कि दौरान डीएम ने कहा कि मंडी में किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे जाम लगने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए मंडी सचिव रवि कुमार को निर्देश दिए कि तुलाई की गति तेज की जाए और ट्रैक्टरों को कतारबद्ध तरीके से प्रवेश कराया जाए। कहा कि धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और किसान हित में होनी चाहिए। मंडी सचिव को उनकी उपस्थिति में ही बोली लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि धान की खरीद अधिकतम बोली के अनुरूप ही की जाए। कहा कि किसी भी स्थिति में एमएसपी से कम दाम पर खरीद न की जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिले, इसके लिए मंडी में ढेर लगवाकर खुले रूप में बोली प्रक्रिया कराई जाए ताकि कोई भी व्यापारी किसानों का शोषण न कर सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन किसानों की फसल बारिश या ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, उनके धान की गुणवत्ता में आई कमी की जांच टीम गठित कर कराई जाए और किसान की फसल औने पौने दामों पर नहीं बल्कि अधिक से अधिक मूल्य पर खरीद कराई जाए। उन्होंने भुगतान व्यवस्था की भी समीक्षा की और कहा कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान एक सप्ताह के भीतर हर हाल में कराया जाए। भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मंडी में आए किसानों से भी वार्ता की। जिसमें किसानों ने फसल तुलाई में देरी की शिकायत की। जिस पर डीएम ने तुलाई की गति तेज किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएम गोविंद उपाध्याय को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन खरीद केंद्रों की निगरानी करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार मौर्य, तहसीलदार अमित शेखर, मंडी सचिव रवि कुमार, केंद्र प्रभारी राजकपूर, राघवेंद्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



