
बबलू सेंगर माहियाखास
जालौन। कोतवाली परिसर में डीएम राजेश पांडेय की अध्यक्षता एवं एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चार शिकायतें दर्ज की गईं। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। डीएम व एसपी ने शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम राजेश पांडेय एवं एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुना। इस दौरान पटेलनगर उरई निवासी रामकिशोर शर्मा ने विपक्षी रीशू आदि पर उनके प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। सिकरीराजा निवासी शिवविंद ने उनकी जमीन पर विपक्षी रामाधीन द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। उरगांव निवासी रामअवतार ने विपक्षी ओमप्रकाश पर उनके एंगल तोड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ला रावतान निवासी विक्की ने जमीन को लेकर विवाद की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपकर निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर थाने और तहसील स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को जिला मुख्यालय या अन्य कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। एसपी ने कहा कि प्रत्येक प्राप्त शिकायत का विधिवत पंजीकरण कर निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। हर फरियादी की सम्मानपूर्वक सुनवाई की जानी चाहिए, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता बनी रहे। इस मौके पर कोतवाल आनंद सिंह, एसआई राजेश वशिष्ठ, सुरेश वर्मा, राजस्व निरीक्षण आशुतोष श्रीवास्तव, लेखपाल वैभव त्रिपाठी, सुधा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



