
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। छत्रसाल इंटर कॉलेज के पास स्थित नगर के प्रमुख खेल मैदान में दीपावली के पर्व पर लगी आतिशबाजी की दुकानों के अवशेष, पन्नी, गत्ते और कचरे के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही जलभराव भी है। इससे न केवल मैदानों की सुंदरता खराब हो रही है, बल्कि स्थानीय खिलाड़ी, रेसर और क्रिकेटर मैदान का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर एवं प्रधान इलेवन टीम के कोच शशांक सिंह सोनू चौहान और प्रधान इलेवन टीम के ऑनर धर्मेंद्र सिंह सेंगर ने नगर पालिका को पत्र भेजकर मैदान की सफाई कराने की मांग की है। उनका कहना है कि आतिशबाजी की दुकानों के कारण मैदान में पूरी तरह गंदगी भरी है। सीजन शुरू होने के बावजूद खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़ियों और स्थानीय खेल प्रेमी विनय, राहुल, राशिद आदि का कहना है कि यदि जल्द सफाई नहीं कराई गई, तो आगामी खेल प्रतियोगिताओं पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से अपील की है कि मैदान में बड़े पैमाने पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर मैदानों को स्वच्छ और खेलने योग्य बनाया जाए। ताकि खिलाड़ी बिना किसी बाधा के अभ्यास कर सकें।



