
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। श्रीलक्ष्मी नारायण रामचरित मानस संघ के तत्वावधान में श्रीलक्ष्मी नारायण रामचरित मानस का 70वां वार्षिकोत्सव ज्वालागंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर धार्मिक उल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया जाएगा।
ज्वालागंज स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर पर श्रीलक्ष्मीनारायण रामचरित मानस संघ के तत्वावधान में श्रीलक्ष्मीनारायण रामचरित मानस का तीन दिवसीय 70वां वार्षिकोत्सव दिनांक आठ नवंबर दिन शनिवार से शुरू होगा। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हनुमान ध्वजारोहण और पूजन होगा। ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, श्रीरामचरित मानस पाठ एवं प्रवचन आयोजित होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीहनुमंत द्वाराचार्य परीक्षा धाम पीठाधीश्वर, श्रीश्री 1008 संत ईश्वरदास ब्रह्मचारी महाराज मानस मर्मज्ञ, अयोध्या धाम, श्रीश्री 1008 रामदेव दास रामायणी अमेठी अयोध्या धाम, राघवेंद्र दास रामायणी कानपुर व सुनील कुमार मिश्रा रामायणी मानस प्रवक्ता मानस मंदिर उपस्थित रहेंगे। इन संतों द्वारा रामकथा, भक्ति रस, और धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार मित्तल ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह स्थानीय समाज में आध्यात्मिक एकता और सद्भाव का प्रतीक भी बनेगा। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा, ठहरने और दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष उमेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि आठ नवंबर दिन शनिवार को रात आठ बजे से रामायण पाठ का शुभारंभ होगा और आगंतुक संतों का प्रवचन होगा, नौ नवंबर दिन रविवार को रात आठ बजे से 12 बजे तक रामायण पाठ होगा। 10 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक रामायण पाठ और प्रवचन एवं रात आठ बजे से समापन सभा की शुरूआत होगी।



