
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)जनता की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के उद्देश्य से थाना कोतवाली जालौन में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उपस्थित फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कई प्रकरणों का निस्तारण तुरंत मौके पर ही कराया, जबकि शेष शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर थाने और तहसील स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को जिला मुख्यालय या अन्य कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस शासन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य है जनता की समस्याओं को शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से निस्तारण करना।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना प्रभारी और सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्राप्त शिकायत का विधिवत पंजीकरण कर निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर फरियादी को सम्मानपूर्वक सुनवाई मिलनी चाहिए, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता बनी रहे।
थाना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, राजस्व एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।



