बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। समिति पर तत्काल खाद उपलब्ध कराने एवं सचिव द्वारा क्रम से खाद मिलने की बात कहने पर सचिव के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने एवं खाद वितरण का कैश लूटकर ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए समिति के सचिव ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जगनेवा साधन सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि समिति के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुरा में खाद वितरण का कार्य चल रहा है। खाद वितरण क्रमवार ढंग से किया जा रहा है। बीती 13 अक्टूबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे समिति पर जगनेवा निवासी प्रफुल्ल उर्फ रजोले आए और आते ही तत्काल खाद देने की मांग करने लगे। जब उन्होंने बताया कि किसानों को क्रमवार ढंग से खाद का वितरण किया जा रहा है। किसान एक दो घंटों से लाइन में खड़े हैं। वह भी अपनी बारी का इंतजार करें बारी आने पर उन्हें खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सुनते ही उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। गाली, गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए समिति पर खाद वितरण का रखा कैश भी उन्होंने लूटने का प्रयास किया। लेकिन वरिष्ठ आंकिक अंजनी कुमार, सहयोगी धर्मेंद्र कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर रविशंकर के मौके पर आ जाने से वह कैश नहीं ले जा सके। इसके बाद वह धमकी देकर वहां से भाग निकले। समिति के सचिव की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि सचिव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।



