बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मेड़ डालने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके खेत के पड़ोसी राजेश कुमार के साथ मेड़ को लेकर विवाद था। जिसकी उन्होंने पैमाइश कराई थी। पैमाइश होने के बाद वह मेड़ डाल रहे थे। तभी राजेश, रोनू व मोनू विवाद करने लगे। मना करने पर गाली, गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



