बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पड़ोसियों ने बेटियों के साथ मारपीट कर दी एवं उलाहना देने पर पिता के साथ भी मारपीट की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी अभिलाख ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी मोनू, रोनू व फूलसिंह उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन विवाद करते रहते हैं। आरोप लगाया कि मंगलवार को उनकी बेटियां घर के बाहर थीं। तभी वहां मोनू और रोनू आ गए और बेटियों के साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर जब वह बाहर आया और मारपीट करने से रोका तो उनके पिता फूल सिंह भी आ गए। सभी ने मिलकर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



