
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। टायर लेकर दिल्ली की ओर जा रही डीसीएम औरैया रोड पर जगनेवा पुल की रेलिंग तोड़कर पुल पर हवा में लटक गई। हादसे में चालक व परिचालक बाल बाल बचे।
बुधवार दोपहर एक डीसीएम झांसी से दिल्ली की ओर जा रही थी। वाहन में टायर लदे हुए थे। जब डीसीएम जालौन से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित जगनेवा पुल के पास पहुंची, तभी आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण डीसीएम सीधे पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गई। घटना के बाद वहां से निकल रहे लोगों ने चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर डीसीएम पूरी तरह नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।



