बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। खेल खेलने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों के बीच हाथापाई हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी आशीष, राजा, अविनेश, व सत्यम गांव के बाहर खेल रहे थे। खेल खेलने के दौरान उनके बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता हुआ गाली, गलौज से होकर हाथापाई तक पहुंच गया। कुछ ही देर में उनके बीच डंडे चलने लगे। वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। न मानने पर पुलिस ने चारों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



