यूरिया का स्टाक न मिलने पर कृषि अधिकारी ने दुकान मालिक के खिलाफ खाद की कालाबाजारी की रिपोर्ट दर्ज कराई

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जिला कृषि अधिकारी ने सोमवार को नगर में संचालित श्रीराम इंटर प्राइजेज पर छापामारी कर जांच की थी।जांच के दौरान ऑनलाइन स्टाक में 15 टन यूरिया दिख रहा था, जबकि मौके पर स्टाक शून्य मिला। स्टाक न मिलने पर कृषि अधिकारी ने दुकान के मालिक के खिलाफ खाद की कालाबाजारी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने सोमवार को नगर में खाद की दुकानों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर में संचालित खाद की श्रीराम इंटर प्राइजेज की जांच की थी। जांच के दौरान ई पॉस मशीन स्टाक में 15.975 मीट्रिक टन यूरिया खाद दिख रही थी। जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान मौके पर स्टाक शून्य मिला था। आनलाइन स्टाक होने और मौके पर स्टाक शून्य मिलने पर दुकान के संचालक पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा था। जिसके बाद जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बाबत कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



