पीड़ित ने कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद भी मकान न बनाने देने व अभद्रता करने का लगाया आरोप
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नयायालय से आदेश मिलने के बाद मां की भूमि पर बेटा मकान बना रहा था।विपक्षियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काम बंद कर दिया और पीड़ित को कोतवाली बुलाया ।आरोप है कि कोतवाली पहुंचने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई और उसे कोतवाली में बैठा दिया गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद भी मकान न बनाने देने व अभद्रता करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी हरिशंकर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि वह अपनी मां की जमीन पर बने मकान के गिर जाने पर उसका पुनः निर्माण कर रहा था। गांव के कुछ लोग मकान निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत 20 सितंबर को उपजिलाधिकारी से की थी। उपजिलाधिकारी ने मामले के निस्तारण के लिए कोतवाली पुलिस को भेज दिया है। आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बाद मकान बनाने के बाद भी हल्का इंचार्ज ने मकान का निर्माण रुकवा दिया साथ ही गाली गलौज कर मारपीट कर दी। कागज दिखाने के बहाने कोतवाली बुलाकर उसे दिन भर कोतवाली में बैठाया गया। पीड़िता ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।



