
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उच्च प्राथमिक विद्यालय जगनेवा कंपोजिट में मिशन शक्ति एवं मीना जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला चौकी प्रभारी मधु देवी, महिला कांस्टेबल रुचि यादव, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी व उपनिरीक्षक निसार अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य भूरी देवी एवं सहायक अध्यापक प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण विषय पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें समाज में महिला शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया। मीना मंच कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चियों ने केक काटकर मीना का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। साथ ही “आज की प्रिंसिपल” के रूप में कक्षा आठ की छात्रा ममता को चुना गया, जिसने दिनभर विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। कार्यक्रम में कमर नायाब, गौरी, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रवीण श्रीवास्तव, भारत, रोहित तिवारी, नितिन, आराधना, अशर्फी लाल, सुभाष, आंचल आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।



