
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। किशोरी स्वास्थ्य मंच के तहत नगर में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर किशोरियों को उनके उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।
आरबीएस की टीम द्वारा बंगरा रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में किशोरी स्वास्थ्य मंच का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें डॉक्टर उदय छिरिया ने अपनी टीम डॉक्टर रणधीर निरंजन, डॉक्टर रेनू पांडे, जमशेद, अमरदीप, सुमित उपाध्याय तथा कुलदीप के साथ किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने के मंत्र दिए, उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही इसके अलावा आयोडीन तथा फलों का सेवन करने को कहा, मौसम के उतार चढ़ाव के चलते स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इस मौके पर समस्त स्टाफ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रिय मौजूद रही।



